वाणी के बर्थडे पर ‘बेफिक्रे” का नया पोस्‍टर रिलीज, दिखे रणवीर सिंह भी…

बॉलीवुड डायरेक्‍टर आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ का एक और पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इस पोस्‍टर को फिल्‍म में लीड भूमिका निभा रही अभिनेत्री वाणी कपूर के जन्मदिन पर जारी किया है. फिल्‍म में वे अभिनेता रणवीर सिंह संग मुख्‍य भूमिका निभाते नजर आयेंगे. पहली बार दोनों कलाकार इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 2:19 PM

बॉलीवुड डायरेक्‍टर आदित्‍य चोपड़ा के निर्देशन में बन रही आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ का एक और पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इस पोस्‍टर को फिल्‍म में लीड भूमिका निभा रही अभिनेत्री वाणी कपूर के जन्मदिन पर जारी किया है. फिल्‍म में वे अभिनेता रणवीर सिंह संग मुख्‍य भूमिका निभाते नजर आयेंगे. पहली बार दोनों कलाकार इस फिल्‍म में एकसाथ काम कर रहे हैं.

इस पोस्‍टर को ‘बेफिक्रे’ के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. इस पोस्‍टर में दोनों कलाकार डांस करते नजर आ रहे हैं. पिछले सभी पोस्‍टर्स में रणवीर-वाणी एकदूसरे को किस करते नजर आये थे. बता दें कि आदित्‍य चोपड़ा सात साल बाद इस फिल्‍म से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी कर रहे हैं.

इस फिल्‍म को लेकर दोनों कलाकार खासा उत्‍साहित हैं. फिल्‍म इसी साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी.