साक्षी मलिक की ऐतिहासिक जीत को बॉलीवुड ने किया सलाम

मुंबई: भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में किर्गिस्तान की ऐसुलू ताइनीबेकोवा को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. इस ओलंपिक में भारत का यह पहला पदक है. पूरा देश उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रहा है ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों ने भी उनके इस जज्‍बे को सलाम किया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 11:47 AM

मुंबई: भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में किर्गिस्तान की ऐसुलू ताइनीबेकोवा को हराकर कांस्य पदक हासिल किया. इस ओलंपिक में भारत का यह पहला पदक है. पूरा देश उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर गर्व महसूस कर रहा है ऐसे में बॉलीवुड हस्तियों ने भी उनके इस जज्‍बे को सलाम किया है.

महानायक अमि‍ताभ बच्‍चन, अक्षय कुमार, करण जौहर, रितेश देशमुख और अदिति राव हैदरी जैसे कई कलाकारों ने उन्‍हें ट्विटर पर बधाई दी है.


https://twitter.com/karanjohar/status/766066970995355648