VIDEO: इन दो अभिनेताओं के आपोजिट ‘धड़कन 2” में नजर आ सकती हैं श्रद्धा कपूर ?

वर्ष 2000 की फिल्‍म ‘धड़कन’ तो आपको याद ही होगी. वहीं 16 साल बाद इस फिल्‍म का सीक्‍वल बनाने का प्‍लान किया जा रहा है. फिल्‍म के लिए कास्‍ट भी लगभग फाइनल कर लिये गये हैं. ‘धड़कन 2′ में फवाद खान, श्रद्धा कपूर और सूरज पंचोली पहली बार एकसाथ नजर आ सकते हैं.... खबरों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 1:37 PM

वर्ष 2000 की फिल्‍म ‘धड़कन’ तो आपको याद ही होगी. वहीं 16 साल बाद इस फिल्‍म का सीक्‍वल बनाने का प्‍लान किया जा रहा है. फिल्‍म के लिए कास्‍ट भी लगभग फाइनल कर लिये गये हैं. ‘धड़कन 2′ में फवाद खान, श्रद्धा कपूर और सूरज पंचोली पहली बार एकसाथ नजर आ सकते हैं.

खबरों की मानें तो फवाद खान पिछली फिल्‍म में खास भूमिका निभा चुके अभिनेता सुनील शेट्टी की भूमिका निभा सकते हैं. वहीं अक्षय कुमार की भूमिका के लिए सूरज और शिल्‍पा शेट्टी के किरदार के लिए श्रद्धा कपूर को संपर्क किया गया है.

फिलहाल इस बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है. लेकिन अगर ये तीनों साथे आते हैं तो फैंस के लिए ट्रीट होगी. यह लव-ट्राईगंल पर बेस्‍ड फिल्‍म होगी.

धर्मेश दर्शन की फिल्‍म ‘धड़कन’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्‍म के गाने तो आज भी दर्शकों की जुबान पर है. फिलहाल इंडस्‍ट्री में सीक्‍वल फिल्‍मों का दौर जारी है जिसे दर्शक पसंद भी कर रहे हैं.

श्रद्धा ने तो बॉलीवुड में डेब्‍यू ही एक सीक्‍वल फिल्‍म ‘आशिकी 2’ से किया था. फिल्‍म सक्‍सेस हुई और श्रद्धा हिट हो गई. श्रद्धा ‘एबीसीडी 2’ में नजर आ चुकी हैं और इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘रॉ‍कऑन 2’ को लेकर व्‍यस्‍त हैं. ऐसे में ‘सीक्‍वल क्‍वीन’ श्रद्धा फिर सीक्‍वल फिल्‍म में काम कर सकती हैं.

वहीं दूसरी ओर फवाद फिल्‍म ‘खूबसूरत’ और ‘कपूर एंड संस’ में नजर आ चुके हैं और सूरज ने हाल ही में फिल्‍म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था.