गंदगी फैलाओगे तो रूठ कर चली जायेगी लक्ष्‍मी, देखें वीडियो

अभिनेत्री कंगना रनौत पर फिल्‍माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि गदंगी फैलाने से लक्ष्‍मी जी रूठ कर चली जाती है. वीडियो में ईशा कोप्पिकर और रवि किशन भी नजर आ रहे हैं.... दरअसल बीते कल ही कंगना ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 1:32 PM

अभिनेत्री कंगना रनौत पर फिल्‍माया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि गदंगी फैलाने से लक्ष्‍मी जी रूठ कर चली जाती है. वीडियो में ईशा कोप्पिकर और रवि किशन भी नजर आ रहे हैं.

दरअसल बीते कल ही कंगना ने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के नये एड का लॉन्‍च किया. स्वच्छ भारत अभियान पर बनी ‘Dont Let Her Go’ नामक शीर्षक वाले इस वीडियो में दिखाया गया है कि लोग कैसे कचड़ा फैला रहे हैं और लक्ष्‍मी जी तस्‍वीर से गायग हो रही हैं.

वहीं इस मौके पर कंगना का कहना है कि,’ मैं बहुत आलसी थी और नहाने से नफरत करती थी. मेरे माता-पिता मुझसे तंग आ चुके थे. सच बताउं तो उस दौरान मेरे साथ कुछ भी अच्‍छा नहीं हुआ. मेरे कोई दोस्‍त नहीं बनें और न ही कोई अवसर मिला.’

कंगना ने आगे कहा, ‘मैंने बाह्य स्वच्छता से शुरुआत की. यह मूल काम है. जब मैंने इससे शुरूआत की तो जीवन में चीजें बदलनी शुरू हो गई. अब मैं नहाती हूं, स्वच्छ रहती हूं और इस बात का ख्याल रखती हूं कि गंदगी ना फैलाउं. पिछले 12 साल में मैंने कचरा नहीं फैलाया है.’

इस वीडियो में मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन ने अपनी आवाज दी है.