बाकी पोस्‍टर्स की तरह ही इस पोस्‍टर में भी किस करते दिखे रणवीर-वाणी, देखें तस्‍वीर

आदित्‍य चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है तब से यह चर्चाओं में हैं. कभी शूटिंग के खूबसूरत लोकेशंस को लेकर तो कभी फिल्‍म के लीड जोड़ी रणवीर सिंह और वाणी कपूर के किसिंग सीन को लेकर. एकबार फिर दोनों का हॉट लुक दर्शकों को हैरान करनेवाला हैं.... हाल ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 3:41 PM

आदित्‍य चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग जब से शुरू हुई है तब से यह चर्चाओं में हैं. कभी शूटिंग के खूबसूरत लोकेशंस को लेकर तो कभी फिल्‍म के लीड जोड़ी रणवीर सिंह और वाणी कपूर के किसिंग सीन को लेकर. एकबार फिर दोनों का हॉट लुक दर्शकों को हैरान करनेवाला हैं.

हाल ही में फिल्‍म का एक और पोस्‍टर रिलीज हुआ है जिसमें दोनों की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री शानदार लग रही है. इस पोस्‍टर में रणवीर शर्टलेस नजर आ रहे है और वाणी को स्‍मूच कर रहे हैं. रणवीर ने पोसटर के साथ कैप्‍शन में लिखा,’ फ्रेंच वाटर्स, देसी किसेज.’

इससे पहले भी फिल्‍म के कई पोस्‍टर्स रिलीज हुए है जिसमें दोनों एकदूसरे को लिपकिस करते नजर आ रहे हैं. इन पोस्‍टर्स को देखकर फिल्म का टाईटल बिल्‍कुल सटीक लग रहा है. दोनो बेफिक्र होकर बस एकदूसरे में खोये हैं.

दोनों की जोड़ी पहली बार इस फिल्‍म में पहली एकसाथ नजर आयेंगे. जो भी हो दोनों की कैमेस्‍ट्री शानदार नजर आ रही है और दर्शक भी इस फिल्‍म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.