ऋषि कपूर ने उड़ाया हिलेरी क्लिंटन का मजाक, ट्विटर पर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अभिनेता ऋषि कपूर ने जब से ट्विटर ज्‍वाइन किया है तब से उनके पोस्‍ट किये जोक्‍स और कमेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्र‍ेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसके बाद ट्विटरबाजों ने उन्‍हें भला-बुरा सुनाना शुरू कर दिया.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 4:04 PM

अभिनेता ऋषि कपूर ने जब से ट्विटर ज्‍वाइन किया है तब से उनके पोस्‍ट किये जोक्‍स और कमेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्र‍ेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसके बाद ट्विटरबाजों ने उन्‍हें भला-बुरा सुनाना शुरू कर दिया.

हाल ही में ऋषि कपूर ने ट्विटर पर हिलेरी को लेकर एक मजाकिया ट्वीट कर डाला. ऋषि कपूर ने फोटो शेयर किया है जिसमें हिलेरी माइक के सामने खांसती नजर आ रही हैं. इस तस्‍वीर में लिखा है,’ MONICA THIS IS RIGHT?’ बता दें कि ये ट्वीट अभिषेक बच्‍चन ने शेयर किया था.

ऋषि कपूर ने लिखा,’ इतिहास खंगाल लिया गया है. इसके लिए ABjr (अभिषेक बच्‍चन) को धन्‍यवाद. अगर यह सही नहीं होता तो देखनेवालों को यह गलत लगता.’

दरअसल यह तस्‍वीर हिलेरी के पति और पूर्व राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्‍की के बीच उस वाक्‍ये की ओर इशारा कर रहा है जब क्लिंटन और व्‍हाइट हाऊस में काम करनेवाली इनटर्न मोनिका के अफेयर की चर्चा सुर्खियों में थी.

जो भी हो लेकिन ऋषि कपूर का हिलेरी क्लिंटन का इस तरह मजाक उड़ाना लोगों को रास नहीं आया और वे ट्वीट करते के बाद ही वो आलोचनाओं से घिर गये. वहीं ऋषि कपूर अपने ट्वीट को लेकर बिल्‍कुल भी शर्मिंदा नहीं है क्‍योंकि उनका एक और ट्वीट कुछ ऐसा ही कहता है.

उन्‍होंने लिखा,’ इस प्‍लेटफॉर्म पर लोग इतना जजमेंट क्‍यों करते हैं. अगर आपको पसंद नहीं है तो मुझे डिलीट कर दीजिए जैसे कि मैं करता हूं. मैंने ट्रंप पर भी कमेंट किया था इसलिये मैंने हिलेरी पर भी कमेंट किया. कमेंट पर जवाब देना मेरा अधिकार है. नहीं पसंद आया तो डिलीट कर दें.’