नसीरुद्दीन के राजेश खन्‍ना पर ‘टिप्‍पणी” को लेकर ट्विंकल ने फिर किया ट्वीट, ये कहा

पिछले दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के द्वारा राजेश खन्‍ना को लेकर की गई टिप्‍पणी से भड़की अभिनेत्री ट्विंकल खन्‍ना ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्‍होंने इस पूरे विवाद पर अपनी ओर से विराम लगाते हुए लिखा बस अब बहुत हुआ. अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं! जानें क्‍यों नसीरुद्दीन पर भड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 10:53 AM

पिछले दिनों अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के द्वारा राजेश खन्‍ना को लेकर की गई टिप्‍पणी से भड़की अभिनेत्री ट्विंकल खन्‍ना ने एक और ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्‍होंने इस पूरे विवाद पर अपनी ओर से विराम लगाते हुए लिखा बस अब बहुत हुआ. अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं! जानें क्‍यों नसीरुद्दीन पर भड़की थीं ट्विंकल खन्‍ना…

ट्विंकल ने लिखा,’ अब बहुत हुआ. बात बहुत आगे निकल गई है, हम सबने अपना नजरिया आगे रख दिया है. अब सब पोकेमॉन खेलने जा सकते हैं!’

दरअसल यह विवाद तब उठा जब एक साक्षात्कार में शाह ने कहा था कि 70 का दशक वह वक्त था जब हिन्दी फिल्मों में मध्यम स्तर आया और तभी राजेश खन्ना इस उद्योग में आए, जो उनके मुताबिक एक ‘कमजोर अभिनेता’ थे.

राजेश खन्ना की बड़ी बेटी 42 वर्षीया ट्विंकल और उनकी मां डिंपल कपाडिया ने ट्वीट कर कहा था कि महोदय अगर आप जीवंत लोगों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो मृतक का कीजिए- ‘मध्यम स्तर’ एक ऐसे व्यक्ति पर हमला है जो प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.’

इसी बीच यह भी खबर आई कि नसीरुद्दीन ने अपने इस कमेंट पर माफी मांग ली है. इंडिया टुडे ने अपने एक ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी थी और नसीरुद्दीन ने एक कार्यक्रम में कहा,’ मैं उन लोगों से माफी चाहता हूं मेरी बात से निजी तौर पर आहत हुए हैं. मेरा इरादा उनको (राजेश खन्‍ना) निशाना बनाने का कतई नहीं था.’

ट्विंकल के मित्र और फिल्मकार करण जौहर उनसे सहमत थे उन्‍होंने ‘मिसेज फनी बोन’ की लेखिका को ट्विटर में कहा, ‘मैं आपसे सहमत हूं,… वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए लेकिन यह टिप्पणी अच्छी नहीं है.’