आयुष्मान संग युगल गीत गाने को बेताब हैं परिणीति चोपड़ा

मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह और अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में साथ मिलकर गीत गाने को बेकरार हैं. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में ये युवा सितारे गायक-गायिका के तौर पर दिखाई देंगे. परिणीति ने बताया, ‘आयुष्मान और मैं गाने के लिए बेकरार हैं और अपने निर्देशक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2016 4:10 PM

मुंबई : अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि वह और अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में साथ मिलकर गीत गाने को बेकरार हैं. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्म में ये युवा सितारे गायक-गायिका के तौर पर दिखाई देंगे.

परिणीति ने बताया, ‘आयुष्मान और मैं गाने के लिए बेकरार हैं और अपने निर्देशक (अक्षय राय) से पूछ रहे हैं कि उन्हें कौन सा गीत गाने को मिलने जा रहा है. मैं कुछ गाने गाउंगी, लेकिन इसमें पार्श्वगायक-गायिकाएं भी होंगी.’

उन्होंने कहा, ‘आयुष्मान एक बेहतरीन गायक हैं. वह मेरे पसंदीदा सह-कलाकार हैं.’ कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो सामने आया था जिसमें परिणीति गाती नजर आयीं थी. इस‍ फिल्‍म में काम करने को लेकर परिणीति बेहद उत्‍साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version