कैटरीना-सिद्धार्थ का ‘काला चश्‍मा”, फर्स्‍टलुक‍ रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कैटरीना कैफ की जोड़ी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ में पहली बार रोमांस करती नजर आयेंगी. वहीं फिल्‍म के पहले गाने ‘काला चश्‍मा’ का पहला लुक सामने आ गया है. इस लुक में कैटरीना को देखकर आपको चिकनी चमेली याद आ जायेगी. कैट और सिड दोनों ने कैटी शेप वाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 12:58 PM

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कैटरीना कैफ की जोड़ी आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ में पहली बार रोमांस करती नजर आयेंगी. वहीं फिल्‍म के पहले गाने ‘काला चश्‍मा’ का पहला लुक सामने आ गया है. इस लुक में कैटरीना को देखकर आपको चिकनी चमेली याद आ जायेगी. कैट और सिड दोनों ने कैटी शेप वाला चश्‍मा पहना है.

फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस लुक को शेयर किया गया है. सोशल मीडिया पर दोनों का लुक काफी ट्रेंड कर रहा है. नित्‍या मेहरा के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म का यह गाना 27 जुलाई को रिलीज होगा.

फिल्‍म के पहले शेड्यूल की शूटिंग स्‍कॉटलैंड में पूरी हो चुकी है. अब दूसरे शेड्यूल की शूटिंग थाईलैंड में होगी. करण जौहर के अलावा इस फिल्‍म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्‍तर भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अप्रैल महीने में फिल्‍म का फर्स्‍टलुक जारी किया गया था जिसमें सिद्धार्थ-कैटरीना रोमांटिक मूड में नजर आ रहे थे. फिल्‍म 9 सितंबर को रिलीज होगी.