…तो ये अभिनेता निभा सकते हैं दीपिका के पति का किरदार, जानें ?

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को लेकर खबरें आ रही है कि वो संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पति के किरदार में नजर आ सकते हैं. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह का नाम पहले ही इस फिल्‍म के लिए साइन कर लिया गया है.... एक वेबसाइट के अनुसार, ‘भंसाली चाहते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 10:36 AM

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को लेकर खबरें आ रही है कि वो संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म ‘पद्मावती’ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पति के किरदार में नजर आ सकते हैं. वहीं अभिनेता रणवीर सिंह का नाम पहले ही इस फिल्‍म के लिए साइन कर लिया गया है.

एक वेबसाइट के अनुसार, ‘भंसाली चाहते हैं कि शाहिद चित्तौड़ के राजा का किरदार निभाये. जिन्होंने चित्तौड़गढ़ की रानी पद्मावती से शादी की थी.’

पहले खबर यह भी आई थी कि ‘मसान’ अभिनेता विकी कौशल फिल्म में मेवाड़ के राजा रावल रत्न सिंह का किरदार नि भा सकते हैं. वहीं सूत्रों की मानें तो, ‘फिल्‍म में दीपिका के पति का किरदार नि भाने के लिए विकी कौशल का ऑडिशन हुआ था नेकिन फिलहाल कुछ फाइनल नहीं हुआ है.’

फिल्‍म में भंसाली खिलजी वंश के दूसरे शासक अलाउद्दीन खिलजी और मेवाड़ की रानी पद्मावती के प्रति उनके आकर्षण को पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. रानी पद्मावती अपनी खूबसूरती और साहस को लेकर प्रसिद्ध थीं.

दीपिका की भंसाली के साथ तीसरी फिल्‍म होगी. इससे पहले उन्‍होंने ‘रामलीला’ और ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में भंसाली के साथ काम किया था. दोनों ही फिल्‍मों के लिए दीपिका की खूब तारीफ हुई है.