पहली बार एक्‍स-गर्लफ्रेंड कंगना के बारे में खुलकर बोले अध्‍ययन सुमन, जानें क्‍या कहा ?

कुछ दिनों पहले अभिनेता अध्‍ययन सुमन अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत को लेकर दिये गये अपने बयान के कारण सुर्खियों में थे. उनके इस बयान ने दर्शकों को चौंका दिया था. अध्‍ययन ने कहा था कि कंगना उन्‍हें गंदी-गंदी गालियां देती हैं और मारती भी हैं. इसके बाद कुछ लोगों ने उनका साथ दिया तो कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 4:02 PM

कुछ दिनों पहले अभिनेता अध्‍ययन सुमन अपनी एक्‍स-गर्लफ्रेंड कंगना रनौत को लेकर दिये गये अपने बयान के कारण सुर्खियों में थे. उनके इस बयान ने दर्शकों को चौंका दिया था. अध्‍ययन ने कहा था कि कंगना उन्‍हें गंदी-गंदी गालियां देती हैं और मारती भी हैं. इसके बाद कुछ लोगों ने उनका साथ दिया तो कुछ लोगों ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्‍टंट बताया.

अध्‍ययन सुमन की फिल्‍म ‘इश्‍क क्लिक’ आगामी 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. हाल ही में फिल्‍म प्रमोशन के दौरान उन्‍होंने एबीपी न्यूज़ से बात की और अपनी निजी जिदंगी से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिये. दरअसल रितिक रोशन और कंगना रनौत की कंट्रोवंसी के दौरान अध्‍ययन सुमन का भी नाम आया था.

चैनल से बातचीत के दौरान अध्‍ययन ने कहा,’ जब मैंने यह डिसाइड किया था कि मैं अपनी लाईफ के बारे में बात करना चाहता हूं तो मैं थोड़ा डर गया था कि, पता नहीं लोग मुझपर विश्‍वास करेंगे या नहीं. लोग इसे पब्लिसिटी का भी नाम दे सकते हैं. ऐसा हुआ भी लेकिन बाद में धीरे-धीरे लोगों ने मुझे सपोर्ट करना शुरू किया.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ लोगों ने कहा कि इसकी (अध्‍ययन सुमन) की आंखों में सच्‍चाई है. कभी-‍कभी आप लाईफ में इमोशनली अटक जाते हैं. मैं अपने रिश्‍ते के बारे में लोगों को बताना चा‍हता था क्‍योंकि मेरा रिश्‍ता पब्लिकली था. मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता था. अगर किसी को यह लग रहा था कि मैं किसी को ब्‍लेम कर रहा था तो वे लोग मुझे समझ ही नहीं पाये.’

अध्‍ययन ने कहा,’ दो लोगों (रितिक और कंगना) के कंट्रोवर्सी में फिर से मेरा नाम लाया जा रहा था तो मुझे लगा इसका अंत जरूरी है ये चीजें आपकी पीछा नहीं छोड़ती इसलिये मैं सबके सामने आया. अब मैं इस मुकाम पर हूं कि अब मेरा नाम उस व्‍यक्ति के साथ नहीं जोड़ा जाता. मेरी एक अलग पहचान है. मेरा नाम किसी के साथ न जोड़ा जाये.’