”JOLLY LLB 2” में वकील का किरदार निभायेंगे अक्षय, फर्स्‍टलुक जारी…

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार जल्‍द ही बड़े पर्दे पर वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे. जी हां ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय वकील के किरदार में होंगे. उन्‍होंने ट्विटर पर अपना फर्स्‍टलुक साझा किया है जिसमें वे मूंछों के साथ माथे पर टीका लगाये दिख रहे हैं.... उन्होंने ट्वीट किया, ‘नये फिल्म के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 2:13 PM

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार जल्‍द ही बड़े पर्दे पर वकील का किरदार निभाते नजर आयेंगे. जी हां ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय वकील के किरदार में होंगे. उन्‍होंने ट्विटर पर अपना फर्स्‍टलुक साझा किया है जिसमें वे मूंछों के साथ माथे पर टीका लगाये दिख रहे हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘नये फिल्म के लिए नए लुक के साथ नया दिन. ‘जॉली एलएलबी 2′! 10 फरवरी, 2017 है फैसले का दिन!’

बताया जा रहा है कि फिल्‍म की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी के कुछ हिस्‍सों में होगी. वर्ष 2013 में आई फिल्‍म ‘जॉली एलएलबी’ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में अरशद वारसी ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

अब अक्षय संघर्षरत वकील के किरदार में दिखाई देंगे. फिलहाल अक्षय फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है.