दीपिका पादुकोण ने ‘xXx” का शानदार लोगो किया शेयर

मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैन्डर केग’ का लोगो अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. फिल्‍म में दीपिका अभिनेता विन डीजल के साथ दिखाई देंगी.... दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लोगो और वीडियो पोस्ट किया. फिल्म में विन डीजल, डॉनी येन, टोनी जा, निना डॉबरेव, रोरी मकेन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 2:26 PM

मुंबई : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैन्डर केग’ का लोगो अपने प्रशंसकों के साथ साझा किया. फिल्‍म में दीपिका अभिनेता विन डीजल के साथ दिखाई देंगी.

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लोगो और वीडियो पोस्ट किया. फिल्म में विन डीजल, डॉनी येन, टोनी जा, निना डॉबरेव, रोरी मकेन, रबी रोज और सैम्युएल एल जैक्सन जैसे सितारे भी दीपिका के साथ हैं. फिल्‍म में दीपिका शानदार एक्‍शन सीन्स करती दिखाई देंगी.

‘बाजीराव मस्‍तानी’ अभिनेत्री इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. कुछ दिनों पहले ही वे फिल्‍म की शूटिंग कर स्‍वेदश लौटी हैं. ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जैन्डर केग’ 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.