‘देवदास” हमेशा खास रहेगी : शाहरुख खान

मुंबई : प्रेम को परिभाषित करती फिल्म ‘देवदास’ की 14वीं सालगिरह के मौके पर शाहरख खान ने इस फिल्म में अभिनय का अवसर देने के लिए संजय लीला भंसाली का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म हमेशा उनके लिए खास रहेगी.... इस फिल्म की कहानी 1917 में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित मशहूर उपन्यास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 3:42 PM

मुंबई : प्रेम को परिभाषित करती फिल्म ‘देवदास’ की 14वीं सालगिरह के मौके पर शाहरख खान ने इस फिल्म में अभिनय का अवसर देने के लिए संजय लीला भंसाली का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह फिल्म हमेशा उनके लिए खास रहेगी.

इस फिल्म की कहानी 1917 में शरतचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित मशहूर उपन्यास ‘देवदास’ पर आधारित थी. इस नाम से कई फिल्में बनी हैं. शाहरुख, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित को लेकर बनाई गई देवदास ने आज 14 साल पूरे कर लिए.

शाहरुख खान के प्रशंसको का मानना है कि इस फिल्म में उनके द्वारा किया गया अभिनय उनके बेहतरीन कामों में से एक है.

50 वर्षीय इस अभिनेता ने इस मौके पर ट्वीट किया, ‘देवदास मेरे लिए हमेशा खास रहेगी, शुक्रिया भंसाली…खूबसूरत अदाकाराएं और सभी को. देर रात,,,,लंबी शूटिंग और बहुत सारा प्यार.’ इस बेहद खूबसूरत पे्रम कहानी में ऐश्वर्या राय बच्चन ने देवदास के बचपन की प्यार पारो और माधुरी दीक्षित नेने ने चंद्रमुखी का किरदार निभाया था.

इसी कहानी पर इसी नाम से 1955 में बिमल रॅाय फिल्म बना चुके थे, जिसमें दिलीप कुमार हीरो थे. इसके अलावा 1936 में बनी ‘देवदास’ में केएल सहगल ने मुख्य किरदार अदा किया था. हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी इस उपन्यास पर आधारित फिल्में बन चुकी हैं.