आदिरा के जन्‍म के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुई रानी मुखर्जी, देखें तसवीर

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी बेटी आदिरा को जन्‍म देने के बाद से ही इटली रवाना हो गई थी. लगभग 7 महीने बाद वे मुंबई लौटी जहां कुछ कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया. यह रानी की पहली पब्‍लिक अपीयरेंस रही. ... बुधवार को रानी मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गई जहां वे अनौपचारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 1:57 PM

बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी बेटी आदिरा को जन्‍म देने के बाद से ही इटली रवाना हो गई थी. लगभग 7 महीने बाद वे मुंबई लौटी जहां कुछ कैमरों ने उन्हें कैद कर लिया. यह रानी की पहली पब्‍लिक अपीयरेंस रही.

बुधवार को रानी मुंबई एयरपोर्ट पर स्‍पॉट की गई जहां वे अनौपचारिक रूप में नजर आई. रानी ने काफी वेट गेन कर लिया है और उनके लुक में भी बदलाव आया है. उन्‍हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

आदिरा के जन्‍म के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुई रानी मुखर्जी, देखें तसवीर 2

pic: Instagram

रानी ने बेटी आदिरा को 9 दिसंबर 2015 को जन्‍म दिया था. फिलहाल आदिरा को अभी तक कैमरे से दूर रखा गया है. बेटी का नाम दोनों के नामों के पहले अक्षर को जोड़ कर रखा गया है. रानी और यशराज बैनर के हेड और फिल्‍मकार आदित्‍य की शादी अप्रैल 2014 को हुई थी.

रानी ने फिल्‍म ‘कुछ कुछ होता है’, ‘ब्‍लैक’ और ‘कभी अलविदा न कहना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है. वे आखिरी बार वर्ष 2014 में फिल्‍म ‘मर्दानी’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनके किरदार को पसंद किया था और फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

आदित्‍य ने हाल में आगामी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग खत्‍म की है. फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह ने शूटिंग पूरी होने के बाद कास्‍ट एंड क्रू मेंबर्स की तस्‍वीरे शेयर की थी.