प्रेग्‍नेंट करीना नहीं चलना चाहती ऐश्‍वर्या राय के नक्‍शेकदम पर… देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इनदिनों अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान ने इस खुशखबरी को सार्वजनिक किया था. वहीं करीना प्रेग्‍नेंट होने के बावजूद फिलहाल काम से ब्रेक नहीं लेना चाहती. इससे तो लगता है वे अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के नक्‍शेकदम नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 11:16 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान इनदिनों अपनी प्रेग्‍नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान ने इस खुशखबरी को सार्वजनिक किया था. वहीं करीना प्रेग्‍नेंट होने के बावजूद फिलहाल काम से ब्रेक नहीं लेना चाहती. इससे तो लगता है वे अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के नक्‍शेकदम नहीं चलना चाहतीं.

दरअसल करीना नहीं चाहती कि उनकी वजह से फिल्‍ममेकर्स नाराज हों. इसलिये उन्‍होंने फैसला किया है कि वे फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग पूरी करेंगी. फिल्‍म में उनके अलावा सोनम कपूर भी मुख्‍य भूमिका में होंगी. करीना इससे पहले फिल्‍म ‘की एंड का’ में फैंस को अपने अभिनय से चौंका चुकी है.

वर्ष 2012 में ऐश्‍वर्या ने प्रेग्‍नेंसी की वजह से मधुर भंडारकर की फिल्‍म ‘हीरोइन’ को न कह दिया था, जिसके बाद यह रोल करीना को मिला था.