VIDEO: सोनाक्षी का ‘दबंग” अवतार, अकीरा का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा की आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी शानदार एक्‍शन करती नजर आ रही है. एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सोनाक्षी पहली बार खतरनाक स्‍टंट्स करती नजर आ रही हैं.... फिल्‍म में सोनाक्षी का दमदार लुक तो आपको आकर्षित करेगा ही, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 10:09 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा की आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी शानदार एक्‍शन करती नजर आ रही है. एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में सोनाक्षी पहली बार खतरनाक स्‍टंट्स करती नजर आ रही हैं.

फिल्‍म में सोनाक्षी का दमदार लुक तो आपको आकर्षित करेगा ही, साथ ही मूवी में एक और सरप्राइज एलिमेंट है जो आपको हैरान करेगा- अनुराग कश्‍यप. फिल्‍म में वे एक भ्रष्‍ट पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे. फिल्‍म में अनुराग कश्‍यप भी जानदार नजर आ रहे हैं.

सोनाक्षी के पोस्‍टर के बाद दर्शक बड़ी बेसब्री से इस फिल्‍म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. फिल्‍म में सोनाक्षी मुंबई पढ़ने आती है और उसे कॉलेज में किसी मर्डर केस में फंसाने की कोशिश की जाती है. लेकिन अकीरा सिस्‍टम के खिलाफ आवाज उठाती है और भ्रष्‍टाचारी पुलिस ऑफिसरों से दो-दो हाथ करती नजर आती है.

फिल्‍म में मिथुन चक्रवती और अमित साध भी मुख्‍य भूमिका में है. फिल्‍म आगामी 2 सितंबर को रिलीज हो रही है.