अब अभिनय करती नजर आयेंगी सिंगर सुनिधि चौहान, VIDEO

मुंबई : जानीमानी गायिका सुनिधि लघु फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया’ के साथ अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन ‘लेकर हम दिवाना दिल’ के निर्देंशक आरिफ अली ने किया है.... ‘प्लेइंग प्रिया’ शहर में आधारित एक फैंटसी-थ्रिलर है. फिल्म जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी. मशहूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 4:46 PM

मुंबई : जानीमानी गायिका सुनिधि लघु फिल्म ‘प्लेइंग प्रिया’ के साथ अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखने को पूरी तरह तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन ‘लेकर हम दिवाना दिल’ के निर्देंशक आरिफ अली ने किया है.

‘प्लेइंग प्रिया’ शहर में आधारित एक फैंटसी-थ्रिलर है. फिल्म जल्द ही डिजिटल मंच पर रिलीज होगी. मशहूर गीत ‘शीला की जवानी’ की 32 वर्षीय गायिका ने अपने इस नए काम को लेकर अपने उत्साह को साझा किया.

सुनिधि ने एक बयान में कहा, ‘मैं हमेशा से अभिनय करना चाहती थी…पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि इसमें मुझे इतना मजा आएगा. ये पूरा अनुभव बेहतरीन था.’

निर्देशक अली ने कहा, ‘सुनिधि में थ्रिलर, गंभीर फिल्में और अलग तरह के किरदार निभाने के गुण हैं. इसलिए जब मैंने उन्हें फिल्म के बारे में बताया…तो उन्हें यह विचार काफी पसंद आया और वह इसमें अभिनय करने को तैयार हो गई.’

फिल्म के निर्माण में डिजिटल कंटेंट स्टूडियो, हमारामुवी ने मदद की है.