रितीक से जुड़े सवालों को कुछ इस तरह टाल गयी कंगना

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत फैशन मैगजीन " ग्राजिया " के 100 वे अंक पर कवर पर आयी. कुछ दिनों से रितीक से रिश्ते को लेकर विवादों में आयी कंगना का क्रेज बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में कम नहीं हुआ है. जब उनसे पत्रकारों ने रितीक के विषय में सवाल पूछा तो उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 6:44 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानौत फैशन मैगजीन " ग्राजिया " के 100 वे अंक पर कवर पर आयी. कुछ दिनों से रितीक से रिश्ते को लेकर विवादों में आयी कंगना का क्रेज बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में कम नहीं हुआ है. जब उनसे पत्रकारों ने रितीक के विषय में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कुछ डिसेंट सवाल पूछें. एक तरह से वह सवालों को टालती नजर आयीं.

पिछले दिनों आइफा अवार्ड के दौरान रितीक रोशन से जब इस विवाद को लेकर सवाल पूछे गये थे तो रितीक ने जवाब दिया था कि कानूनी लड़ाई है जल्द ही इसके नतीजे सामने आयेंगे.फिल्म इंडस्ट्री में कंगना की गिनती ग्लैमरस अभिनेत्रियों में होती है. कंगना ने मीडिया को बताया कि उन्हें सोनम कपूर और रिया कपूर की स्टाइल बेहद पसंद है. कंगना ने कहा कि कई लोग हैं, जो कलाकारों के स्टाइल और ग्लैमर के लिए काफी मेहनत करते हैं.