सोनाक्षी का दमदार लुक,‘अकीरा” का नया पोस्‍टर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने हाल ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ का नया पोस्‍टर शेयर किया है. पोस्‍टर में उनका लुक बेहद दमदार और शानदार नजर आ रहा है. बैंकग्राउंड में अनुराग कश्‍यप और कोंकणा सेन भी दिखाई दे रही हैं.... इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए ‘दबंग गर्ल’ ने लिखा,’ वो लड़ेगी. किसी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2016 11:07 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्‍हा ने हाल ही अपनी आगामी फिल्‍म ‘अकीरा’ का नया पोस्‍टर शेयर किया है. पोस्‍टर में उनका लुक बेहद दमदार और शानदार नजर आ रहा है. बैंकग्राउंड में अनुराग कश्‍यप और कोंकणा सेन भी दिखाई दे रही हैं.

इस पोस्‍टर को शेयर करते हुए ‘दबंग गर्ल’ ने लिखा,’ वो लड़ेगी. किसी को माफ नहीं किया जा सकता.’

https://twitter.com/sonakshisinha/status/747708218151997440

ए आर मुरुगदास के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म में अनुराग कश्‍यप निगेटिव भूमिका में नजर आयेंगे और गेस्‍ट रोल में अक्षय कुमार भी होंगे. यह फिल्‍म तमिल फिल्‍म ‘मौना गुरू’ की रीमेक है जो आगामी 2 सितंबर को रिलीज होनेवाली है.

इस फिल्‍म में सोनाक्षी एक्‍शन सीन करती हुई भी नजर आयेंगी. उन्‍होंने एक बयान में कहा था कि इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ली है. पोस्‍टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍मों में दुश्‍मनों के छक्‍के छुड़ाती दिखाई देंगी.