सोना मोहापात्रा का रिट्वीट- सलमान के चमचों ने मेरी बात को सही साबित किया

मुंबई : अभिनेता सलमान खान का विरोध करना गायिका सोना मोहापात्रा को काफी महंगा पड़ा. बलात्कार के संबंध में सलमान खान के बयान के उन्होंने सलमान के खिलाफ ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें सुपरस्टार अभिनेता के प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पडा है. ‘अम्बरसरिया’ की गायिका ने कहा कि सलमान कई मामलों में आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 8:20 AM

मुंबई : अभिनेता सलमान खान का विरोध करना गायिका सोना मोहापात्रा को काफी महंगा पड़ा. बलात्कार के संबंध में सलमान खान के बयान के उन्होंने सलमान के खिलाफ ट्वीट किया जिसके बाद उन्हें सुपरस्टार अभिनेता के प्रशंसकों के गुस्से का शिकार होना पडा है. ‘अम्बरसरिया’ की गायिका ने कहा कि सलमान कई मामलों में आरोपी हैं, इसके बावजूद लोग उन्हें सम्मान देते हैं.

सोना ने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं की पिटाई की गई, लोगों को कुचला गया, वन्य जीवों की हत्या की गई और इसके बावजूद वह :सलमान: राष्ट्र के नायक हैं. ‘अनुचित’. भारत ऐसे समर्थकों से भरा पडा हैं.’ सलमान ने एक साक्षात्कार में जब ‘‘सुलतान’ की थकाउ शूट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वयं की तुलना बलात्कार का शिकार हुई महिला से की, जिसके कारण उन्हें चौतरफा आलोचना का शिकार होना पड रहा है.

40 वर्षीय गायिका के ट्वीट करते ही ‘‘सुलतान’ के अभिनेता के फोलोवरों ने गायिका के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किए. सलमान के एक प्रशंसक ने ट्वीट किया, ‘‘सोना मोहापात्रा, पब्लिसिटी के लिए ट्वीट कर दिया. ‘ एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘सोना मोहापात्रा किसी भी मामले पर निर्णय लेने वाली आप कौन होती हैं? क्या आप भारतीय न्याय प्रणाली का हिस्सा हैं? न्यायाधीश को निर्णय लेने दीजिए.’

इसके जवाब में सोना ने ट्वीट किया, ‘‘भाई के प्रिय चमचों, आपने मुझे किए हर विकृत सोच वाले, घटिया संदेश के जरिए मेरी बात को सही साबित किया है.’