”सुलतान” का यह कैसा बयान, मचा घमसान

मुंबई : सलमान खान के एक कथित बयान पर विवाद बढ गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाली फिल्‍म‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था और वह सीधा नहीं चल पाते थे. उनके इस बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 10:37 AM

मुंबई : सलमान खान के एक कथित बयान पर विवाद बढ गया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आने वाली फिल्‍म‘सुल्तान’ की शूटिंग के दौरान जब वे रिंग से बाहर निकलते थे तो उन्हें रेप का शिकार हुई महिला की तरह महसूस होता था और वह सीधा नहीं चल पाते थे. उनके इस बयान का उन्हीं के फैन्स सोशल मीडिया पर जबर्दस्त विरोध करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर सलमान के विरोध में कई ट्वीट किए जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं…..

Shreemi Verma ‏ने ट्वीट करके कहा है कि आप एक नेशनल आइकॉन हैं. आपको ऐसी बातें शोभा नहीं देती है.

Nehr-who? ने लिखा कि हम जानते हैं कि हम सलमान के फैन्स हैं लेकिन क्या फीमेल फैन्स उनके इस बयान से सहमत हैं? मेरा इस दुनिया से भरोसा उठ गया है.Dhruv Deshpande ने लिखा है कि सलमान खान अपने शूटिंग शेडयूल को ‘रेप्ड वुमन’ की तरह महूसस करने से कंपेयर कर रहे हैं. क्या यह जोक्स से भी बुरा नहीं है बॉलीवुड?


https://twitter.com/evangelic_x/status/745155307693694977


https://twitter.com/BeingKareemKhan/status/745156515250614274