जानें , “उड़ता पंजाब” को लेकर अमिताभ की क्या है राय ?

मुंबई : फिल्म "उड़ता पंजाब " को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज फिल्म के निर्माता -निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर सवाल उठाये . वहीं कई निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी से इस्तीफे की मांग भी कर दी.उधर इस मुद्दे पर पहली बार जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 6:56 PM

मुंबई : फिल्म "उड़ता पंजाब " को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज फिल्म के निर्माता -निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर सवाल उठाये . वहीं कई निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी से इस्तीफे की मांग भी कर दी.उधर इस मुद्दे पर पहली बार जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि , ‘मैं इस मामले से अंजान हूं, लेकिन रचनात्मकता की हत्या नहीं होनी चाहिए’.फिल्मकार ट्राइब्यूनल और कोर्ट जा सकते हैं, समस्या इतनी है कि फिल्म के रिलीज के वक्त सेंसर हो रहा है .

गौरतलब है कि "उड़ता पंजाब " पंजाब की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में पंजाब से जुड़े ड्रग्स की समस्या को दिखाया गया है. फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप ने कल आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड फिल्म से कई दृ्श्य हटाने की मांग कर रहा है. खबर यह भी आयी थी कि सेंसर बोर्ड को फिल्म के नाम उड़ता पंजाब मे भी आपत्ति है. इसके बाद अनुराग कश्यप मीडिया के सामने आये और सेंसर बोर्ड पर जमकर हमला बोला.