अक्षय ने कहा, हंसाना सबसे मुश्किल,स्टैंडअप कॉमेडियन का सम्मान करना हूं
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि स्लैपस्टिक कॉमेडी (हाव भाव से हंसाना) को भले ही हेय दृष्टि से देखा जाता हो, लेकिन यह काम करने के लिहाज से सबसे कठिन विधा है. पर्दे पर और आम जीवन दोनों में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता ने कहा कि वह स्टैंडअप […]
मुंबई : अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि स्लैपस्टिक कॉमेडी (हाव भाव से हंसाना) को भले ही हेय दृष्टि से देखा जाता हो, लेकिन यह काम करने के लिहाज से सबसे कठिन विधा है. पर्दे पर और आम जीवन दोनों में अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता ने कहा कि वह स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले कलाकारों का काफी सम्मान करते हैं.
अक्षय ने कहा, ‘‘स्लैपस्टिक भी एक विधा है और यह सबसे कठिन है. मैं स्टैंड अप कॉमेडी करने कलाकारों का और हंसोड लोगों का काफी सम्मान करता हूं.” उन्होंने कहा, ‘‘मैं मिस्टर बीन, चार्ली चैप्लिन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता मानता हूं. मैं स्लैपस्टिक को हेय दृष्टि से ना देखने का अनुरोध करता हूं.
मुझे उम्मीद है कि स्लैपस्टिक फिल्मों के प्रति धारणा बदलेगी .” अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 3′ के एक प्रचार कार्यक्रम में संवाददाताओं से बात करते हुए यह सब कहा. फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देखमुख, जैक्लीन फर्नांडिस, लीसा हेडन और नरगिस फाखरी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म कल रिलीज हो रही है.
