VIDEO: जॉन-वरुण की ‘ढिशूम” का पहला पोस्टर जारी, कल आयेगा ट्रेलर

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और वरुण धवन की जोड़ी जल्‍द ही आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में नजर आयेगी. फिल्‍म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्‍टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में खतरनाक एक्‍शन सीन देखने को मिलेगा.... वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘ढिशूम पोस्टर. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 11:12 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और वरुण धवन की जोड़ी जल्‍द ही आगामी फिल्म ‘ढिशूम’ में नजर आयेगी. फिल्‍म का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. पोस्‍टर को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म में खतरनाक एक्‍शन सीन देखने को मिलेगा.

वरुण ने ट्विटर पर लिखा, ‘ढिशूम पोस्टर. तो इस तरह से कबीर और जुनैद सोमवार की सुबह को काम पर जाते हैं.’ 43 वर्षीय जॉन ने भी पोस्टर को शेयर किया पोस्टर में जॉन एक रफ टफ अवतार में नजर आ रहे हैं. 29 वर्षीय वरण इस पोस्टर में काले रंग की टाई के साथ सूट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं.

रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उच्च स्तर के एक्शन के कई दृश्य हैं. फिल्म का ट्रेलर कल एक जून को रिलीज होगा. जैकलीन फर्नांडीज और साकिब सलीम भी फिल्म में हैं. इसकी अधिकतर शूटिंग संयुक्त अरब अमीरात में हुई है. ‘ढिशूम’ 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.