दीपिका पादुकोण ने ‘xXx” के निर्देशक को भारतीय लिबास तोहफे में दिया…

टोरंटो: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डीजे कारुसो को पारंपरिक भारतीय लिबास तोहफे में दिया है. दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्‍म है जिसमें हॉलीवुड हंक विन डीजल भी मुख्‍य भूमिका में हैं.... कारुसो ने तोहफे की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है जिसमें कढाई किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 2:56 PM

टोरंटो: बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण ने ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डीजे कारुसो को पारंपरिक भारतीय लिबास तोहफे में दिया है. दीपिका की यह पहली हॉलीवुड फिल्‍म है जिसमें हॉलीवुड हंक विन डीजल भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

कारुसो ने तोहफे की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया है जिसमें कढाई किया हुआ कुर्ता और पायजामा है. साथ ही में एक जोडी जूती है.

उन्होंने शीर्षक लिखा है ‘दीपिका पादुकोण वाह क्या तोहफा है. मैं स्टाइलिश लग रहा हूं.’ यह ‘एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्‍म में दीपिका खतरनाक स्‍टंट करती नजर आयेंगी.