पुलिस ने रोकी एक्‍ट्रेस अदिति राव हैदरी की कार, काटा चालान

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की गाड़ी का नोएडा में रॉन्‍ग साइड चलने पर चालान काटा गया. वे यहां डीएलएफ मॉल में एक फैशन शो में हिस्‍सा लेने आई थी. होटल से मॉल आने के क्रम में रॉन्‍ग साइड गाड़ी चलाने पर नोएडा पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान काटा. खबरों के अनुसार वो जगुआर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 11:19 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की गाड़ी का नोएडा में रॉन्‍ग साइड चलने पर चालान काटा गया. वे यहां डीएलएफ मॉल में एक फैशन शो में हिस्‍सा लेने आई थी. होटल से मॉल आने के क्रम में रॉन्‍ग साइड गाड़ी चलाने पर नोएडा पुलिस ने उनकी गाड़ी का चालान काटा. खबरों के अनुसार वो जगुआर कार में बैठी थी.

ट्रैफिक इंस्‍पेक्‍टर धर्मेंद्र यादव का कहना है कि मॉल आने के दौरान रॉन्‍ग साइड से गाड़ी चलाने पर चालान काटा गया. उन्‍हें सीधे जाना चाहिये था लेकिन शॉटकर्ट ले लिया. मैंने कार रोकी और ड्राईवर से लाइसेंस दिखाने को कहा. उनके साथ एक और गाड़ी थी उसका भी चालान काटा गया.’

उन्‍होंने आगे बताया के मौके पर डीएलएफ के प्रबंधक भी पहुंच गये और उन्‍होंने चालान न काटने की अपील की. लेकिन ट्रैफिक नियमों का उल्‍लघंन करने के कारण उनका चालान काटा गया. हालांकि उन्‍होंने कार्यक्रम में बातचीत के दौरान नोएडा की ट्रैफिक नियम की कड़ी आलोचना की.

आपको बता दें कि अदिति ‘मर्डर 3’, ‘वजीर’, ‘रॉकस्‍टार’ और ‘दिल्‍ली 6’ जैसी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं.