….अब भारत लौट आयेंगी दीपिका पादुकोण?

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों विदेश में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return Of Xander Cage’ की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं. वहीं फिल्‍म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी फिल्‍म में दीपिका की कोस्‍टार रहीं अभिनेत्री नीना डोब्रे ने दी है. उन्‍होंने दीपिका के साथ एक उदासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 12:54 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों विदेश में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return Of Xander Cage’ की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं. वहीं फिल्‍म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. इस बात की जानकारी फिल्‍म में दीपिका की कोस्‍टार रहीं अभिनेत्री नीना डोब्रे ने दी है. उन्‍होंने दीपिका के साथ एक उदासी भरी तसवीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है.

पिछले काफी दिनों से वे भारत से बाहर हैं. उन्‍होंने लगातार सोशल मीडिया के जरिये फैंस को इस फिल्‍म से जुड़ी जानकारियां दी है. डीजे कारुसो के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म में दीपिका एक्‍शन अवतार में दिखेंगी. हाल ही में एक तसवीर दीपिका ने शेयर की थी जिसमें वे एक्‍शन करती नजर आ रही थी.

आपको बता दें फिल्‍म में अभिनेता विन डीजल, रूबी रोज, सैमवल एल जैक्‍सन और जेट ली भी मुख्‍य भूमिका में हैं. दीपिका फिल्‍म में सेरेना नामक किरदार निभा रही हैं.

दीपिका हाल ही में बॉलीवुड फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में नजर आई थी. बाजीराव और मस्‍तानी की प्रेमकहानी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और फिल्‍म सुपरहिट रही. वहीं इस साल की बात करें तो उन्‍होंने कोई बॉलीवुड फिल्‍म साइन नहीं की है. खबरें आई थी कि वे कबीर खान और संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्‍म में नजर आ सकती है लेकिन दीपिका ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है.

अब दीपिका भारत लौटकर किसी बॉलीवुड प्रोजेक्‍ट को हाथ लगायेंगी या फिर दोबारा वो किसी हॉलीवुड फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर देंगी. फिलहाल दीपिका ने कोई खुलासा नहीं किया है. हम तो यही कहेंगे वापस आ जाईये दीपिका यहां के फैंस भी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.