कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बाद सोनम कपूर ने कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर शिरकत की. सफेद रंग के गाउन में वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. उन्‍होंने जानेमाने डिजाइनर राल्फ और रूसो का डिजाइन किया गाउन पहना था. सोनम के रेड कारपेट पर कदम रखते ही कैमरामैन उन्‍हें अपने कैमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 11:35 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के बाद सोनम कपूर ने कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर शिरकत की. सफेद रंग के गाउन में वे बेहद ही खूबसूरत लग रही थी. उन्‍होंने जानेमाने डिजाइनर राल्फ और रूसो का डिजाइन किया गाउन पहना था. सोनम के रेड कारपेट पर कदम रखते ही कैमरामैन उन्‍हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे.

रेड कारपेट पर शिरकत करने से पहले वे मीडिया से भी मुखातिब हुई. इस मौके पर उन्‍होंने काले और नीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. यहां आने से पहले सोनम के पिता अनिल कपूर ने बेटी को ढेर सारी शुभकानायें दी थी.

राल्फ एंड रुसो के आधिकारिक ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया, ‘‘द लैंड एंड द मून’ की स्क्रीनिंग पर राल्फ एंड रुसो के परिधान में सोनम कपूर लाजवाब दिख रही थीं.’ सोनम ने छठी बार इस फिल्मोत्सव में भाग लिया है. हाल में जारी उनकी फिल्म ‘नीरजा’ का मार्श डु फिल्म में यहां प्रदर्शन किया जाएगा.

कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर, देखें वीडियो 4
कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर, देखें वीडियो 5
कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर, देखें वीडियो 6