परिणीति चोपड़ा ने की ”मेरी प्यारी बिंदु” की शूटिंग शुरू

कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने अपनी अगली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के लिए यहां शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं. इसके साथ ही परिणीति दो साल के अंतराल के बाद बडे पर्दे पर दिखाई पडेंगी.... परिणीति ने ट्वीट करके बताया, ‘यह सिटी ऑफ जॉय से शुरु हो रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 10:08 AM

कोलकाता : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपडा ने अपनी अगली फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ के लिए यहां शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना भी हैं. इसके साथ ही परिणीति दो साल के अंतराल के बाद बडे पर्दे पर दिखाई पडेंगी.

परिणीति ने ट्वीट करके बताया, ‘यह सिटी ऑफ जॉय से शुरु हो रहा है. बिंदु के पसंदीदा अभिमन्यु शीघ्र ही यहां होंगे. आयुष्मान को ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में देखें.’

आयुष्मान इस फिल्म में अभिमन्यु रॉय नाम के एक बंगाली व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो डरावने उपन्यास का लेखक है. फिल्म का निर्देशन अक्षय रॉय कर रहे हैं. बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म होगी.

परिणिति और आयुष्‍मान पहली बार इस फिल्‍म में एकसाथ काम करते नजर आयेंगे. परिणिति फिल्‍म में गाती हुई भी नजर आयेंगी. हाल ही में परिणिति ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे गाती हुई नजर आई थी.