दर्शकों को भाई टाइगर-श्रद्धा की कैमेस्‍ट्री, ”बागी” की कमाई 50 करोड़ के पार

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बागी’ ने पांच दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. श्रद्धा-टाइगर दर्शकों से मिल रहे रिस्‍पांस को लेकर बेहद खुश है और उन्‍होंने इसके लिए फैंस का धन्‍यवाद भी किया है. आपको बता दें कि फिल्‍म 29 अप्रैल को रिलीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 4:44 PM

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘बागी’ ने पांच दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. श्रद्धा-टाइगर दर्शकों से मिल रहे रिस्‍पांस को लेकर बेहद खुश है और उन्‍होंने इसके लिए फैंस का धन्‍यवाद भी किया है. आपको बता दें कि फिल्‍म 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्‍म ने धमाकेदार कमाई करते हुए 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 11.94 करोड़, शनिवार को 11.13 करोड़, रविवार को 15.51 करोड़, सोमवार को 6.72 करोड़ और मंगलवार को 5.77 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह से फिल्‍म ने कुल मिलाकर 51.07 करोड़ की कमाई कर ली है.

श्रद्धा ‘एक विलेन’, ‘एबीसीडी 2’ और ‘आशिकी 2’ जैसी सुपरहिट फिल्‍मों में काम कर चुकी है. वहीं टाइगर इससे पहले फिल्‍म ‘हीरोपंती’ में नजर आ चुके हैं जो उनकी पहली डेब्‍यू फिल्‍म थी. ‘हीरोपंती’ के लिए टाइगर दर्शकों से खूब वाहवाही बटोर चुके हैं.