दोबारा पर्दे पर रोमांस कर सकते हैं शाहरुख-कैटरीना

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी एकबार फिर पर्दे पर रोमांस करते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो फिल्‍मकार आनंद एल रॉय शाहरुख को लेकर एक फिल्‍म बनाने वाले हैं. इस फिल्‍म के लिए कैटरीना कैफ से भी संपर्क किया गया था. कैटरीना फिल्‍म में काम करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 4:48 PM

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की जोड़ी एकबार फिर पर्दे पर रोमांस करते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो फिल्‍मकार आनंद एल रॉय शाहरुख को लेकर एक फिल्‍म बनाने वाले हैं. इस फिल्‍म के लिए कैटरीना कैफ से भी संपर्क किया गया था. कैटरीना फिल्‍म में काम करने के लिए राजी हो गई हैं.

कैटरीना के अलावा फिल्‍म में एक और अभिनेत्री होंगे और दोनों का किरदार बराबरी का होगा. इसलिए आनंद चाहते हैं कि फिल्‍म में शाहरुख के आपोजिट दोनों स्‍थापित अभिनेत्रि‍यों को लेना चाहते हैं. शाहरुख और कैटरीना की जोड़ी इससे पहले फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में नजर आई थी. दोनों के रोमांस को दर्शकों ने पर्दे पर पसंद किया.

शाहरुख इनदिनों आगामी फिल्‍म ‘रईस’ को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं कैटरीना रणबीर कपूर के साथ आगामी फिल्‍म ‘जग्‍गा जासूस’ और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के साथ ‘बार बार देखो’ में नजर आयेंगी.