अक्षय कुमार संग सेल्‍फी लेना चाहता था फैन, बॉडीगार्ड ने मारा मुक्‍का

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा अपने फैंस को खुश करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन उनके बॉडीगार्ड की हरकत से अक्षय के फैंस उनसे नाराज हो सकते हैं. हाल ही में अक्षय के बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन को मुक्‍का मार दिया वो भी सिर्फ इसलिये के वो अक्षय के साथ एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 11:44 AM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार हमेशा अपने फैंस को खुश करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन उनके बॉडीगार्ड की हरकत से अक्षय के फैंस उनसे नाराज हो सकते हैं. हाल ही में अक्षय के बॉडीगार्ड ने उनके एक फैन को मुक्‍का मार दिया वो भी सिर्फ इसलिये के वो अक्षय के साथ एक सेल्‍फी लेने की कोशिश कर रहा था.

दरअसल हाल ही में ‘बेबी’ अभिनेता अपने बॉडीगार्ड के साथ मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. उनकी पीछे-पीछे कुछ फैंस भी चल रहे थे. उसी दौरान चलते-चलते एक फैन अक्षय के साथ सेल्‍फी लेने की कोशिश कर रहा था. अक्षय सेल्‍फी लेने के मूड में नहीं लग रहे थे. अचानक अक्षय के बॉडीगार्ड ने उन्‍हें मुक्‍का जड़ दिया. जिसके बाद वो फैन पीछे हट गया.

हालांकि अक्षय ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर माफी मांग ली है. उन्‍होंने यह भी कहा है कि उन्‍हें इस घटना का पता नहीं चला सिर्फ शोर सुनाई दिया था. उन्‍होंने ट्वीट कर उस फैन से माफी मांगी है जिसे उनके बॉडीगार्ड ने मुक्‍का मारा था. इस घटना से वे बेहद दुख है और अपने फैंस को विश्‍वास दिलाना चाहते हैं कि ऐसा फिर कभी नहीं होगा. उन्‍होंने यह भी कहा कि फैंस उनके लिए एक खास जगह रखते हैं.