पनामा पेपर्स मामले में अमि‍ताभ बच्चन ने बोला था झूठ?

नयी दिल्ली : पनामा पेपर्स खुलासे में देश की कई बड़ी हस्तियों के नाम आने के बाद उनकी मुश्‍किलें बढ गईं हैं. इन नामों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल था जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी हालांकि अमिताभ ने इस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 9:09 AM

नयी दिल्ली : पनामा पेपर्स खुलासे में देश की कई बड़ी हस्तियों के नाम आने के बाद उनकी मुश्‍किलें बढ गईं हैं. इन नामों में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम शामिल था जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थी हालांकि अमिताभ ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ऐसे किसी भी दावे को सिरे से खारिज कर दिया था लेकिन आज अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर ने अमिताभ को फिर एक बार कटघरे में ला दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस ने इस मामले में नए दस्तावेज जारी किए हैं जिसके अनुसार अमिताभ बच्चन ‘सी बल्क शिपिंग कंपनी लिमिटेड’ में बतौर डायरेक्टर कार्यभार संभाल रहे हैं. अखबार के दस्तावेजों में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि अमिताभ की कंपनी मीटिंग में टेलिफोन कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से बात होती थी.

आपको बता दें कि पनामा पेपर्स खुलासे में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद उन्होंने इस मामले से पल्ला झाड लिया था और किसी भी दावों से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि विदेश में उनकी कोई भी कंपनी नहीं है और उनके नाम का इस्तेमाल गलत रुप से किया जा रहा है.