दिलीप कुमार को आज मिलेगी छुट्टी, आमिर खान पहुंचे अस्पताल

मुंबई : वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके परिवार वालों के फैसले के अनुरूप गुरुवार यानी आज उन्हें अस्पताल से घर भेजा जाएगा. आपको बता दें कि दिलीप कुमार को सांस की तकलीफों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 93 साल के अभिनेता को गत 15 अप्रैल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 8:19 AM

मुंबई : वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार को आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. उनके परिवार वालों के फैसले के अनुरूप गुरुवार यानी आज उन्हें अस्पताल से घर भेजा जाएगा. आपको बता दें कि दिलीप कुमार को सांस की तकलीफों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. 93 साल के अभिनेता को गत 15 अप्रैल को उपनगरीय बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अभिनेता की देखभाल में लगे डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ जलील पारकर ने कहा, ‘‘वह ठीक हैं. परिवार ने फैसला किया है कि उन्हें गुरुवार सुबह करीब दस बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाए.’’ इससे पहले दिन में पारकर ने कहा था कि अभिनेता को आज शाम चार बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. इसी बीच अभिनेता आमिर खान दिलीप कुमार का हालचाल मालूम करने बुधवार कोअस्पताल गए. यहां खड़े लोगों ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया.

दिलीप कुमार की पत्नी अभिनेत्री सायरा बानो ने कहा था कि अभिनेता को तेज बुखार, सीने के संक्रमण और सांस संबंधी तकलीफों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया.