रहस्‍य बनी हुई है प्रत्‍युषा की मौत, अब बनेगी फिल्‍म

टीवी अभिनेत्री प्रत्‍युषा बनर्जी की मौत की गुत्‍थी लगातार उलझती जा रही है. एक के बाद एक लगतार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं जल्‍द ही प्रत्‍युषा की जिदंगी पर आधारित एक फिल्‍म बनने की घोषणा कर दी गई है. फिल्‍म का निर्देशन मुकेश नारायण अग्रवाल करेंगे और फिल्‍म का नाम ‘हर पल है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 3:44 PM

टीवी अभिनेत्री प्रत्‍युषा बनर्जी की मौत की गुत्‍थी लगातार उलझती जा रही है. एक के बाद एक लगतार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. वहीं जल्‍द ही प्रत्‍युषा की जिदंगी पर आधारित एक फिल्‍म बनने की घोषणा कर दी गई है. फिल्‍म का निर्देशन मुकेश नारायण अग्रवाल करेंगे और फिल्‍म का नाम ‘हर पल है यहां धोखा’ होगा.

फिल्‍म का प्रत्‍युषा का किरदार निभायेंगी जो पेशे से एक मॉडल और अभिनेत्री हैं. उन्‍होंने कई साउथ इंडियन फिल्‍मों में काम किया है. हाल ही में तनीषा ने बॉलीवुड फिल्‍म ‘तेरी फितरत’ की शूटिंग पूरी की है. वहीं फिल्‍म में प्रत्‍युषा के ब्‍वॉयफ्रेंड राहुल राज का किरदार श्रवण राघव निभायेंगे.

आपको बता दें कि निर्देशक मुकेश नारायण की दो फिल्‍में ‘तेरी फितरत’ और ‘इश्‍क बरसा दे पिया’ रिलीज को तैयार है.

गौरतलब है कि प्रत्‍युषा एक अप्रैल को अंधेरी स्थित अपने फ्लैट में पंखे से लटकी मिली थी. उनके व्‍वॉयफ्रेंड राहुल ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया था जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया था. वहीं प्रत्‍युषा और राहुल को लेकर कई चौं‍काने वाले खुलासे हुए है.

प्रत्‍युषा के माता-पिता, उनके करीबी दोस्‍तों और उनके साथी कलाकारों ने राहुल पर धोखा देने और प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है.