VIDEO : इमरान-नरगिस का रोमांस, ”अजहर” का नया गाना रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अजहर’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने पूर्व क्रिकेट कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया है. फिल्‍म का पहला गाना ‘बोल दो न जरा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में इमरान और नरगिस फाखरी की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है. टोनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 8, 2016 3:50 PM

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘अजहर’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने पूर्व क्रिकेट कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन का किरदार निभाया है. फिल्‍म का पहला गाना ‘बोल दो न जरा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में इमरान और नरगिस फाखरी की शानदार कैमेस्‍ट्री नजर आ रही है.

टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में इमरान का लुक डिफ्रेंट नजर आ रहा है. फिल्‍म में प्राची देसाई और लारा दत्‍ता भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. रोमांटिक छवि से इंडस्‍ट्री में मशहूर इमरान एक बार फिर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

इस फिल्‍म को लेकर इमरान खासा उत्‍साहित हैं. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने क्रिकेट की बारीकियों को सीखने के लिए कड़ी मेहनत की है. खास बात यह है कि इमरान को खुद अजहरुद्दीन ने क्रिकेट की बारीकियों से रुबरु कराया था.

Next Article

Exit mobile version