जानें, अर्जुन संग अफेयर को लेकर क्‍या बोलीं सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ?

नयी दिल्ली : अभिनेत्री अथिया शेट्टी को फिल्म जगत में आये अभी एक साल ही हुआ है लेकिन उनके संबधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि ऐसी खबरों की वह चिंता नहीं करती हैं. ‘हीरो’ की 23 वर्षीय अभिनेत्री का ‘की एंड का’ के अभिनेता अर्जुन कपूर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 3:31 PM

नयी दिल्ली : अभिनेत्री अथिया शेट्टी को फिल्म जगत में आये अभी एक साल ही हुआ है लेकिन उनके संबधों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि ऐसी खबरों की वह चिंता नहीं करती हैं. ‘हीरो’ की 23 वर्षीय अभिनेत्री का ‘की एंड का’ के अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ डेटिंग करने की खबर जोरों पर है.

हाल ही में मुंबई में एक पार्टी के दौरान दोनों को साथ देखे जाने के बाद ऐसी चर्चा शुरु हुई. अथिया ने बताया, ‘‘मैं संबंध को लेकर उड़ी अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेती क्योंकि मैं, मेरा परिवार और करीबी लोग सच्चाई को जानते हैं. मैं इसके बारे में कुछ नहीं सोचती.’ अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने बताया कि उसके पिता जानते हैं कि जब आप एक स्टार होते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं.

आथिया ने पिछले साल सलमान खान प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में उनके आपोजिट आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली भी मुख्‍य भूमिका में थे.