जॉन की ”रॉकी हैंडसम” का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री श्रुति हासन अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जॉन खतरनाक स्‍टट्ंस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनकी शानदार फिजिक भी नजर आ रही है. फिल्‍म में एक्‍शन के साथ-साथ इमोशन और रोमांस भी देखने को मिलेगा.... ट्रेलर में जॉन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 3:35 PM

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अभिनेत्री श्रुति हासन अभिनीत आगामी फिल्‍म ‘रॉकी हैंडसम’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जॉन खतरनाक स्‍टट्ंस करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनकी शानदार फिजिक भी नजर आ रही है. फिल्‍म में एक्‍शन के साथ-साथ इमोशन और रोमांस भी देखने को मिलेगा.

ट्रेलर में जॉन और श्रुति का लव-एंगल नजर आ रहा है. वहीं एक बच्‍ची के साथ उनका भावुक रिश्‍ता भी. एक ऐसी कहानी जो भावुकता के साथ जुड़ती है और फिर कुछ ऐसा होता है कि इंतकाम का सिलसिला शुरु हो जाता है. जॉने अपने एक बयान में कहा था कि फिल्‍म दर्शकों को भावुक कर सकती है.

निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 25 मार्च को रिलीज हो रही है. कामत ने इससे पहले फिल्‍म ‘फोर्स’ और ‘दृश्‍यम’ का भी निर्देशन कर चुके हैं. दोनों ही फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी और दर्शकों ने भी फिल्‍म को सराहा था.