संजय दत्त के जेल से बाहर आने से खुश हैं ”सर्किट” अरशद वारसी

मुंबई : ‘मुन्‍नाभाई’ और ‘सर्किट’ की सुपरहिट जोड़ी को भला कौन भूल सकता है. हाल ही में अभिनेता संजय दत्‍त के रिहा होनी पर अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि संजय दत्त के जेल से बाहर आने से बहुत खुश हैं. दत्त बीते 25 फरवरी को अपनी जेल की सजा पूरी कर पुणे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 12:26 PM

मुंबई : ‘मुन्‍नाभाई’ और ‘सर्किट’ की सुपरहिट जोड़ी को भला कौन भूल सकता है. हाल ही में अभिनेता संजय दत्‍त के रिहा होनी पर अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि संजय दत्त के जेल से बाहर आने से बहुत खुश हैं. दत्त बीते 25 फरवरी को अपनी जेल की सजा पूरी कर पुणे के येरवदा केंद्रीय कारागार से बाहर आ गए.

56 साल के अभिनेता को उनकी पांच साल की जेल की सजा में छूट दी गयी. अरशद ने इस पूरे समय सकारात्मक बने रहने के लिए दत्त की तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘अपने दोस्त और भाई संजय दत्त के लिए बहुत खुश हूं. वह अपनी आजमाइश के दौरान सकारात्मक बने रहे. वह आखिरकार आजाद हैं.’

दोनों अभिनेता ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम करने के बाद दोस्त बन गए. फिल्म में दत्त मुख्य भूमिका में थे जबकि 47 साल के अरशद उनके दोस्त ‘सर्किट’ की भूमिका में थे.

‘जॉली एलएलबी’ फिल्म के अभिनेता के अलावा महेश भट्ट, सुभाष घई, रेंसिल डिसिल्वा, जूही चावला, दिया मिर्जा और ग्रेसी सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी दत्त के लिए एक शांतिपूर्ण जीवन और शानदार करियर की कामना की.