संजय दत्त जेल से रिहा, जानें क्‍या बोले राजकुमार हिरानी ?

मुम्बई : जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी अपने ‘मुन्नाभाई’ स्टार संजय दत्त की कल हो रही रिहाई से आशाभरी निगाहों से देख रहे है और उन्हें विश्वास है कि यह अभिनेता दूसरी बडी पारी खेलेंगे. ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहे मुन्नाभाई’ में संजय दत्त को निर्देशित कर चुके हिरानी अब उनकी बायोपिक और ‘मुन्नाभाई’ सीरिज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 9:36 AM

मुम्बई : जानेमाने फिल्मकार राजकुमार हिरानी अपने ‘मुन्नाभाई’ स्टार संजय दत्त की कल हो रही रिहाई से आशाभरी निगाहों से देख रहे है और उन्हें विश्वास है कि यह अभिनेता दूसरी बडी पारी खेलेंगे. ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहे मुन्नाभाई’ में संजय दत्त को निर्देशित कर चुके हिरानी अब उनकी बायोपिक और ‘मुन्नाभाई’ सीरिज में तीसरी फिल्म फिल्म में इस अभिनेता को लेने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘हमें खुशी है कि संजू वापस आ रहे हैं. उन्होंने जेल की सजा पूरी कर ली है और वह दूसरी पारी शुरु करने के लिए तैयार हैं. भारतीय दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शित करने के लिए मशहूर हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह आएंगे और जबर्दस्त करेंगे. मैं शीघ्र ही उनकी बायोपिक और ‘मुन्नाभाई 3′ भी शुरु करने के लिए आशान्वित हूं.’

छप्पन वर्षीय संजय दत्त यरवदा जेल से रिहा हो गये हैं. वह हथियार कानून के तहत अवैध रुप से हथियार रखने का दोषी पाये जाने के बाद जेल में थे. यरवदा जेल के बाहर राजकुमार हिरानी भी संजय दत्‍त को लेने पहुंचे थे. संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त और उनके कई दोस्‍त भी काफी देर से बाहर उनका इंतजार कर रहे थे.