राज बब्‍बर के बेटे आर्य बब्‍बर ने की शादी, सामने आई तसवीरें

बॉलीवुड अभिनेता राज बब्‍बर के बेटे आर्य बब्‍बर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन पुरी से बीते सोमवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. हाल ही में दोनों की शादी की तसवीरें सामने आई है. दोनों लंबे अर्से से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. आर्य ‘बिग बॉस’ के सीजन 8 में नजर आ चुके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 12:53 PM

बॉलीवुड अभिनेता राज बब्‍बर के बेटे आर्य बब्‍बर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैसमीन पुरी से बीते सोमवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली. हाल ही में दोनों की शादी की तसवीरें सामने आई है. दोनों लंबे अर्से से एकदूसरे को डेट कर रहे थे. आर्य ‘बिग बॉस’ के सीजन 8 में नजर आ चुके हैं. दोनों की तसवीरें करिश्‍मा तन्‍ना ने इंस्‍टाग्राप पर पोस्‍ट की है.

राज बब्‍बर के बेटे आर्य बब्‍बर ने की शादी, सामने आई तसवीरें 3

तसवीर : इंस्‍टाग्राम

इस शादी में करिश्‍मा तन्‍ना और उपेन पटेल भी शामिल हुए थे. दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की नजदीकियां ‘बिग बॉस’ के दौरान बढ़ी थी. आर्य बब्‍बर इनदिनों टीवी शो ‘महाबली हनुमान’ में रावण का किरदार प्‍ले कर रहे हैं. आपकों बता दें आर्य के लेडी लव जैसमीन एक प्रोडक्‍शन कंपनी में काम करती हैं.

राज बब्‍बर के बेटे आर्य बब्‍बर ने की शादी, सामने आई तसवीरें 4

तसवीर : इंस्‍टाग्राम

आपको बता दें कि आर्य ने फिल्‍म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘रेडी’, ‘गुरु’ और ‘तीस तार खां’ जैसी फिल्‍मों में भी काम किया है. आर्य और जैसमीन से गुरुद्वारे में शादी की.