अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी ”द जंगल बुक”, देखें ट्रेलर

भारतीय दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि आगामी फिल्‍म ‘द जंगल बुक’ अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी. फिल्‍म में 12 साल के भारतीय-अमेरिकी बच्‍चे नील सेठी ने मोगली की भूमिका निभाई है. भारत में यह फिल्‍म 8 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्‍म का निर्देशन ‘आयरन मैन’ के जानेमाने निर्देशक जॉन फेवरोऊ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 10:52 AM

भारतीय दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि आगामी फिल्‍म ‘द जंगल बुक’ अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी. फिल्‍म में 12 साल के भारतीय-अमेरिकी बच्‍चे नील सेठी ने मोगली की भूमिका निभाई है. भारत में यह फिल्‍म 8 अप्रैल को रिलीज होगी. इस फिल्‍म का निर्देशन ‘आयरन मैन’ के जानेमाने निर्देशक जॉन फेवरोऊ ने किया है.

वहीं डिज्नी इंडिया स्टूडियो की उपाध्यक्ष अमृता पांडे का कहना है कि,’ फिल्‍म रोमांच से भरपूर है. दर्शकों को यह यात्रा बेहद पसंद आयेगी. ‘द जंगल बुक’ अमेरिका से पहले भारत में रिलीज होगी. भारतीय दर्शकों के लिए इस फिल्‍म में बहुत सारी चीजें है.’ फिल्‍म में बेन किंग्सले, स्कार्लेट जोहानसन, बिल मुर्रे और इदरिस एल्बा जैसे कलाकारों ने अपनी आवाज दी है.

फिल्‍म को ट्रेलर लॉन्‍च हो चुका है जो रोमांस से भरपूर नजर आ रहा है. पेड़ों की झुरमुटों से अचानक‍ जानवरों का निकलना शानदार है. ट्रेलर में शेर की दहाड़, बाघ का गुर्राना और भालू का सॉन्‍ग भी शानदार लग रहे हैं.