एक्‍शन से भरपूर ”जय गंगाजल” का दूसरा ट्रेलर रिलीज, देखें वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘जय गंगाजल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रियंका ने महिला पुलिस ऑफिसर आभा माथुर का किरदार निभाया है. ट्रेलर में प्रियंका एकबार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रही है और मुजरिमों को कानून की किताब पढ़ाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2016 12:54 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्‍म ‘जय गंगाजल’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में प्रियंका ने महिला पुलिस ऑफिसर आभा माथुर का किरदार निभाया है. ट्रेलर में प्रियंका एकबार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रही है और मुजरिमों को कानून की किताब पढ़ाती दिखाई दे रही हैं.

प्रकाश झा ने फिल्‍म को निर्देशित करने के साथ-सा‍थ अभिनय भी किया है. वे भी एक पुलिसवाले के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म के डायलॉग भी प्रभावी लग रहे हैं. फिल्म के पहले ट्रेलर का भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. फिल्‍म ‘गंगाजल’ की सीक्‍वल है जिसमें अजय देवगन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

फिल्‍म में एक एक्‍शन-थ्रिलर फिल्‍म है. फिल्‍म आगामी 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी.