‘क्‍यों ”आज फिर जीने की…” गाने से खुश नहीं थीं लता मंगेशकर

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हाल ही में खुलासा किया है कि शुरुआत में फिल्‍म ‘गाइड’ के अपने गाने ‘आज फिर जीने की तमन्ना है…’ से खुश नहीं थीं लेकिन गाने में वहीदा रहमान की बेजोड अदाकारी के कारण वह इसे पसंद करने लगीं. गाने में वहीदा और देव आनंद हैं और इसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 5, 2016 9:36 AM

मुंबई : सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने हाल ही में खुलासा किया है कि शुरुआत में फिल्‍म ‘गाइड’ के अपने गाने ‘आज फिर जीने की तमन्ना है…’ से खुश नहीं थीं लेकिन गाने में वहीदा रहमान की बेजोड अदाकारी के कारण वह इसे पसंद करने लगीं. गाने में वहीदा और देव आनंद हैं और इसे गायिका के सर्वश्रेष्ठ गानों में से एक माना जाता है.

लता ने वहीदा रहमान के 78वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कार. आज वहीदा रहमान जी का जन्मदिन है. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं, आज के दिन उन्हीं से जुडी एक बात आप सबके साथ बांटना चाहती हूं.’

उन्होंने लिखा, ‘गाइड’ फिल्म का एक मशहूर गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ जब बर्मन (एस डी बर्मन) दादा ने सुनाया तब देव आनंद साहब को वो धुन बिल्कुल अच्छी नहीं लगी और मैं भी बहुत खुश नहीं थीं, लेकिन डायरेक्टर विजय आनंदजी का डायरेक्शन और वहीदा जी की खूबसूरत अदाकारी ने हमारी राय बदलने पर हमें मजबूर कर दिया था.’

Next Article

Exit mobile version