”कास्टिंग काउच” के शिकार हो चुके रणवीर ने खोला राज, बताया सफलता का मंत्र

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का सितारा इनदिनों बुलंदियों पर हैं. फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हाल ही में फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में उन्‍होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हैरान कर दिया था. अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए अभिनेता ने कहा कि वे खुद को नहीं अपने काम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2016 1:46 PM

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का सितारा इनदिनों बुलंदियों पर हैं. फिल्‍म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. हाल ही में फिल्‍म ‘बाजीराव मस्‍तानी’ में उन्‍होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को हैरान कर दिया था. अपनी सफलता का मंत्र बताते हुए अभिनेता ने कहा कि वे खुद को नहीं अपने काम को गंभीरता से लेते हैं.

उनकी फिल्‍मों ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’, ‘लुटेरा’ और ‘रामलीला’ के लिए उन्‍हें आलोचकों से भी खास प्रशंसा मिली है. ‘बैंड बाजा बारात’ में रणवीर ने अनुष्‍का शर्मा के साथ काम किया था और फिल्‍म में उन्‍होंने मुंबई के एक युवक का किरदार निभाया था. रणवीर का कहना है कि उन्‍हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, यहां खुद को साबित करना आसान नहीं था.

हाल ही में उन्‍होंने खुलासा किया था कि वे कास्टिंग काउच के शिकार हो चुके हैं. रणवीर ने अपने पुराने किस्‍सों को साझा करते हुए क‍हा कि आगे बढ़ने के लिए कई बार सम्‍मान के साथ समझौता करना पड़ता था और कई बार तो गिड़गिड़ाने तक की नौबत भी आई थी. हालांकि अब चीजें बदल रही है.

रणवीर ने अलग-अलग किरदारों में खुद को साबित किया. ‘बाजीराव मस्‍तानी’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और लोगों का दिल जीता. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.