विहिप ने भुज में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस” की शूटिंग का विरोध किया

भुज (गुजरात) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने ‘‘असहिष्णुता” पर अभिनेता शाहरुख खान के पूर्व के बयान पर आज जिले में उनकी फिल्म ‘रईस’ की चल रही शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. करीब 20-30 विहिप कार्यकर्ताओं ने कल जिले के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और फिल्म की शूटिंग के लिए दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 5:06 PM

भुज (गुजरात) : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने ‘‘असहिष्णुता” पर अभिनेता शाहरुख खान के पूर्व के बयान पर आज जिले में उनकी फिल्म ‘रईस’ की चल रही शूटिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया. करीब 20-30 विहिप कार्यकर्ताओं ने कल जिले के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा और फिल्म की शूटिंग के लिए दी गयी इजाजत वापस लेने को कहा.

आज उन्होंने अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उन्होंने अभिनेता के खिलाफ नारे लगाए और उनके पोस्टरों को फाड दिया और उसमें आग लगा दी. पुलिस उप निरीक्षक (पीएसआई) एम बी परमान ने बताया, ‘‘जिलाधिकारी कार्यालय से वे भुज शहर के बाहरी इलाके में उस जगह जाना चाहते थे जहां पर शूटिंग हो रही है लेकिन हमने उन्हें रोक दिया और तितर बितर कर दिया.”
गुजरात विहिप महासचिव रणछोड़ भरवाड ने कहा, ‘‘उन्हें सोचना चाहिए वह उस देश में रहते हैं जहां उन्हें नाम, पैसा, शोहरत मिली. असहिष्णुता नहीं है और अगर उसके बारे में वह बोलेंगे तो विहिप माफ नहीं करेगी.”