जॉन ने किया खुलासा- क्‍यों उनकी रोमांटिक फिल्में नहीं चलती…

मुंबई : ‘फोर्स’, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों से एक्शन अभिनेता की पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम को लगता है कि रोमांटिक फिल्में उनके अनुरुप नहीं हैं. जॉन ने बताया कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव भी मिले थे, लेकिन वह खुद को पर्दे पर रोमांटिक भूमिका करते हुये नहीं देखना चाहते.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2016 10:13 AM

मुंबई : ‘फोर्स’, ‘शूटआउट एट वडाला’ और ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों से एक्शन अभिनेता की पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम को लगता है कि रोमांटिक फिल्में उनके अनुरुप नहीं हैं. जॉन ने बताया कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव भी मिले थे, लेकिन वह खुद को पर्दे पर रोमांटिक भूमिका करते हुये नहीं देखना चाहते.

जॉन ने कहा, ‘मेरी सभी हास्य और एक्शन फिल्में सुपरहिट हुयी हैं. मेरी केवल रोमांटिक फिल्में नहीं चलीं. रोमांटिक फिल्में भी ‘जिस्म’ की तरह होनी चाहिए. इस तरह की रोमांटिक फिल्में चलती हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन पारंपरिक चीजें उबाउ हैं. निर्देशकों को भी पता है कि मैं पारंपरिक रोमांटिक फिल्में नहीं कर सकता ….यह कुछ अलग और तेज होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘यदि मुझे मिलने वाली रोमांटिक फिल्मों के प्रस्ताव अच्छे होते और उनकी विषय वस्तु भी अच्छी होती, तो मैं उन्हें कर लेता. यदि उस रोमांटिक फिल्म के मुताबिक मुझे वजन बढाने या घटाने के लिए कहा जाता, तो मैं करता. लेकिन मैं पहले एक अभिनेता हूं और मुझे काम के मुताबिक खुद को ढालना होगा.’

जॉन ने फिल्‍म ‘जिस्‍म’ में काम किया था. इस फिल्‍म में बिपाशा बसु और उनकी सिजलिंग जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. जल्‍द ही आगामी फिल्‍म ‘फोर्स 2’ में एक बार फिर दमदार एक्‍शन करते दिखाई देंगे. फिल्‍म में पहली बार उनके साथ सोनाक्षी सिन्‍हा भी दिखाई देंगी.