क्‍यों एकदूसरे को इंस्‍टाग्राम से अनफॉलो कर दिया विराट-अनुष्‍का ने ?

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों ने इंस्‍टाग्राम से एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फैन ने यह बात नोटिस की है कि विराट और अनुष्का ने एक दूसरे को इंस्‍टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है. दोनों अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2016 1:04 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर खबरें आ रही है कि दोनों ने इंस्‍टाग्राम से एकदूसरे को अनफॉलो कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फैन ने यह बात नोटिस की है कि विराट और अनुष्का ने एक दूसरे को इंस्‍टाग्राम अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है. दोनों अपने अफेयर को लेकर कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं.

वहीं खबरों की मानें तो दोनों के बीच कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. वहीं विराट का फैन अकाउंट चलाने वाले एक फैन ने यह भी नोटिस किया है कि पिछले कुछ दिनों से विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ तकनी खराबी चल रही है जिसके चलते कोई भी ऑटोमेटिकली लोग अनफॉलो और ब्लॉक हो रहे हैं.

वहीं विराट और अनुष्‍का ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. वाकई में इंस्‍टाग्राम में प्रॉब्‍लम आ गई है या फिर वाकई में कोई प्रॉब्‍लम है यह तो वे दोनों ही बेहतर जानते हैं. वहीं साल 2016 के शुरु होते ही कई जोडियों के बीच दरार आ गई है. हाल ही में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बारे में खबर आई थी कि दोनों के बीच कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की ब्रेकअप की खबरें भी कई बार आ चुकी है.