विद्या बालन ने खत्‍म की ‘टीई3एन” की शूटिंग, तसवीर की साझा

कोलकाता : सुजॉय घोष की फिल्म ‘टीई3एन’ में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेत्री विद्या बालन यादों में खोई हुई लगती हैं. उन्होंने यहां एक शूटिंग स्थल की तस्वीर भी साझा की. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले सुजॉय फिल्म ‘कहानी’ का निर्देशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2016 3:36 PM

कोलकाता : सुजॉय घोष की फिल्म ‘टीई3एन’ में अपने किरदार की शूटिंग पूरी करने के बाद अभिनेत्री विद्या बालन यादों में खोई हुई लगती हैं. उन्होंने यहां एक शूटिंग स्थल की तस्वीर भी साझा की. फिल्‍म में महानायक अमिताभ बच्‍चन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इससे पहले सुजॉय फिल्म ‘कहानी’ का निर्देशन कर चुके हैं जिसमें 38 वर्षीया विद्या अहम और प्रभावी किरदार में थीं.

विद्या ने ट्विटर पर लिखा,‘ ‘टीई3एन’ का मेरा आखिरी दिन, दरअसल आखिरी रात है. इस फिल्म की हर लोकेशन की अपनी कहानी है जिसे बयां किया जा सकता है.’

घोष ने विद्या के ट्वीट पर फिर से ट्वीट किया, ‘वापस आओ, वापस आओ…..हमारे पास एक नई कहानी है.’ फिल्म में अमिताभ बच्चन भी दिखाई देंगे और उन्हें अभी कुछ दिन और शूटिंग करनी है.

73 वर्षीय बच्चन ने लिखा, ‘समय इस काम के आखिर की ओर बढ रहा है और मैं वापसी के लक्षण महसूस कर सकता हूं जो करीब दो महीने तक बिना रुके काम करने वाली किसी भी यूनिट पर हावी होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यूनिट में सब एक दूसरे को कुछ याद दिलाते रहते हैं कि शूटिंग खत्म होने में बस कुछ दिन बचे हैं और हम जल्द ही काम पूरा कर लेंगे.’

फिल्म का निर्देशन रिभू दासगुप्ता ने किया है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी काम कर रहे हैं. दासगुप्ता इससे पहले 2014 में आई टीवी धारावाहिक श्रृंखला ‘युद्ध’ का निर्देशन कर चुके हैं, जिसमें अमिताभ शीर्ष भूमिका में थे.